Ranchi- Sunita Khakha Case- झामुमो प्रतिनिधित्वमंडल ने रिम्स का दौरा कर सुनीता खाखा से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि जिस तरीके से सुनीता खाखा के साथ बर्बरता की गयी,
Highlights
उसे इस हालत तक पहुंचाया गया वह काफी दर्दनाक है.
प्रतिनिधिमंडल ने सुनीता खाखा मामले में आरोपी और
भाजपा नेत्री सीमा पात्रा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि
सीमा पात्रा को अविलम्ब गिरफ्तारी की जानी चाहिए.
सीमा पात्रा जैसे लोगों की जगह इस सभ्य समाज में नहीं हो सकती,
उनकी वास्तविक जगह कारागार है.
Sunita Khakha Case- पीड़िता को मिला इंसाफ का भरोसा
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़िता को हर हालत में इंसाफ मिलेगा.
इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह मामला एक उदाहरण बनेगा,
जिससे की कोई भी किसी आदिवासी महिला के साथ इस प्रकार की बर्बरता करने की सोच भी नहीं सके.
बतलाया जा रहा है कि पीड़िता सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित आवास में नौकरानी का काम करती थी.
वह गुमला जिले की रहने वाली है.
Sunita Khakha Case- पीड़िता को गर्म सलाखों से दागे जाने का आरोप
दावा किया जा रहा है कि सीमा पात्रा के द्वारा पीड़िता के साथ बर्बर बर्ताव किया जाता था,
उसे गर्म छड़ से दागा जाता था, मलमूत्र पीने को भी बाध्य किया जाता था
साथ ही जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया जाता था.
एसिट अटैक से पीड़ित काजल को भी मिला इंसाफ का भरोसा
प्रतिनिधिमंडल ने चतरा के हंटरगंज निवासी तेजाब पीड़िता से भी
मुलाकात कर इंसाफ का भरोसा दिलाया और हालचाल जाना.
साथ ही रामगढ़ क कुंदरु कला निवासी रेखा देवी से भी मुलाकात किया.
रेखा देवी को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मायके में जाकर मारपीट किया था.
मौके पर जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू,
जिला उपाध्यक्ष अश्विनि शर्मा, आफताब आलम, आदिल इमाम, मृत्युंजय सिंह,
परवेज आलम, अब्दुल्ला हबीब, राकेश वर्मा, साहिल कुमार यादव, राहुल वर्मा आदि शामिल थें.
कठुवा, उन्नाव और हाथरस को अंजाम देने वाले आज झारखंड आ रहें- सुप्रियो भट्टाचार्य