जिले में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लगातार बढ़ रहे मरीज, एक की मौत

रामगढ़ः जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दर्जनों की संख्या में रामगढ़ जिले के अलग-अलग निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती है. रांची के रिम्स में डेंगू से पीड़ित रामगढ़ की एक महिला की मौत हो चुकी है. वहीं रामगढ़ के सदर अस्पताल में डेंगू के 04 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं ओपीडी में रोजाना 25 से 30 मरीज डेंगू के लक्षण वाले मिल रहे हैं.

बेहतर इलाज की है व्यवस्था

सदर अस्पताल के डीएम डाॅ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था है. डेंगू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है.

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी

Share with family and friends: