Friday, September 26, 2025

Related Posts

Dhanbad : स्कॉलरशिप के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक संदिग्ध हिरासत में…

Dhanbad : स्कॉलरशिप और प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें करीब 500 से ज्यादा बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ ठगी की गई है। इस ठगी के पीछे फर्स्ट माइंड रीजनल टैलेंट सर्च क्विज कंपटीशन का नाम इस्तेमाल किया गया और बच्चों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति छात्र 250 रुपये लिए गए।

ये भी पढ़ें- Breaking : एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए कांके थाना प्रभारी…

Dhanbad : फर्जी एडमिट कार्ड पर बुलाया परीक्षा देने

बताया जा रहा है कि रविवार को सभी छात्रों को परीक्षा देने के लिए धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुलाया गया था। बच्चे और उनके परिजन जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो वहां कॉलेज पूरी तरह बंद मिला। किसी भी प्रकार की परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पर सभी अभिभावकों और छात्रों को ठगी का आभास हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें- Breaking : “900 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को” कांग्रेस पर बाबूलाल का हमला… 

बच्चों को बाकायदा एडमिट कार्ड भी थमाया गया था, जिस पर परीक्षा का दिन, समय और स्थान अंकित था। जब परिजन व छात्र परेशान होकर जानकारी जुटाने लगे तो आयोजन से जुड़े एक शख्स संतोष कुमार सिन्हा को कॉल किया गया। उसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद धनबाद थाना की टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- Bokaro : गमछे से गला घोंटकर युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने… 

एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस हिरासत में

पुलिस ने तत्काल एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा अब तक कितने लोगों से ठगी की गई है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : खौफनाक हत्या की वारदात! पति ने पहले पत्नी का गला घोंट हत्या की फिर शव को बीच जंगल गाड़ दिया… 

घटना को लेकर कई अभिभावकों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि पीड़ित पक्षों की ओर से लिखित शिकायत मिलते ही ठगी और धोखाधड़ी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

 

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe