Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड चरणी होटल के समीप NH-19 पर सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां पति-पत्नी और एक बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना में एक बच्ची को हल्की चोटे आई है।
ये भी पढ़ें- Simdega में जहरीले सांप का कहर, सांप के काटने से व्यक्ति की मौत…
Dhanbad : कार में सवार होकर गोविंदपुर जा रहे थे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़ा जमुआ पकोड़ी बाजार से प्रदीप डे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे, तभी चरनी होटल के पास खड़े ट्रक में कार ने पीछे से जाकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परछक्के उड़ गये। घटना के बाद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें-Koderma में खूनी संघर्ष, किसी के सिर फटे तो किसी के टूटे पैर, ये था पूरा मामला…
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि कार में पति, पत्नी और दो बच्चे सवार थे। हादसा NH-2 के चरनी होटल काशी टांड के समीप जहां सड़क पर खड़ी वाहन में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि पति प्रदीप चंद्र डे और पत्नी समपा डे और 3 साल के बेटे गंभीर रूप से घायल है और एक साल की बच्ची को हल्की चोटे आई है। सभी को आनन-फानन में SNMMCH अस्पताल लाया गया है जहां सभी की इलाज जारी है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—-