Dhanbad Crime : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पिछले कुछ दिनों पहले एक ट्रक चालक को अपराधियों के द्वारा गोली मारने के मामले में धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोधर काली बस्ती से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Gumla : ससुर के घर आए दामाद की कुंए में डूबकर मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Dhanbad Crime : खैनी नहीं देने पर मारी थी गोली
रविवार को पकड़े गए अपराधियों को डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने मीडिया के सामने पेश किया। गिरफ्तारी के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पहले ट्रक चालक को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। ट्रक चालक को गोली सिर्फ इसलिए मारी गई थी क्योंकि उसने खैनी देने से मना किया था।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : पलामू प्रकरण पर गंभीर है राष्ट्रीय जनजातीय आयोग, हो रही है अग्रतर कार्रवाई-आशा लकड़ा…
घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। जिसके बाद आज पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें एक सुकरा उर्फ सुजीत राम नामक अपराधी भी गिरफ्तार हुआ है जिस पर पूर्व से 9 गम्भीर मामले दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुका है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से इस तरह के वारदातों में कमी आएगी।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—
Highlights