Dhanbad: एक मानसिक रोगी ने अपनी मां और मौसी पर ईंट से वारकर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया। इस बीच SNMMCH अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौसी सुगा देवी की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां अल्काही देवी की SNMMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला बरवाअड्डा थाना अंतर्गत हड़ियाडीह बस्ती का है।
Highlights
Dhanbad: 2007 से चल रहा था इलाज
आरोपी मानसिक रोगी दिलीप महतो के पिता काशीनाथ महतो ने बताया कि उसका पुत्र दिलीप महतो मानसिक रोगी है और 2007 से ही रांची में उसका इलाज भी चल रहा था। 15 दिन पूर्व भी इलाज के लिए लेकर गए थे। चिकित्सा कागजात गुम हो जाने की वजह से उसे वहां भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद से वह घर पर ही था।
Dhanbad: ईंट से किया हमाल
आज अचानक उसने अपनी ही मां और मौसी पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला करने लगा। जब तक लोग बीच बचाव करने दौड़े तब तक दोनों को बुरी तरह से जख़्मी कर चुका था। आनन-फानन में दोनों को गंभीर हालत में SNMMCH लाया गया, जहां पहले मौसी सुगा देवी ने दम तोड़ दिया, जबकि मां अल्काही देवी की गंभीर रूप से घायल थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मानसिक रोगी बेटा घर पर ही ग्रामीणों की निगरानी में है, जिसे बांधकर रखा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट