Dhanbad : शहर के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में शुक्रवार देर रात वृद्ध इंद्रदेव प्रसाद सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और शुक्रवार की शाम एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उनका शव अपार्टमेंट के बेसमेंट में लिफ्ट के पास पड़ा मिला।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अवैध लॉटरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कर दी ये मांग…

Dhanbad : परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) भेजा गया। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से प्रथम दृष्टया कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला…
सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने साफ तौर पर इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि इंद्रदेव प्रसाद सिंह का शव जिस अवस्था में मिला है, वह कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सरना धर्म कोड को लेकर कांग्रेस हमलावर, सांसद सुखदेव भगत बोले-आदिवासी अस्मिता के साथ अन्याय कर रही बीजेपी…
धनबाद थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और सच्चाई सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Highlights