Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलाकारों की टीम को किया रवाना, दिखाई हरी झंडी

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलाकारों की टीम को किया रवाना, दिखाई हरी झंडी सीतामढ़ी : जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता और मतदान में सह प्रतिशत भागीदारी को लेकर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिला स्वीप कोषांग द्वारा वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जगह जगह नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से लोंगो के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है।सूचना जन संपर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक की टीम वैसे मतदान केंद्रों पर जाकर वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है जहां पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी : सेवा समाप्ति के आदेश रद्द, सरकार को तीन माह में एरियर भुगतान...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा का लाभ और पूरा बकाया वेतन मिलेगा।शिक्षकों को बड़ी राहत  धनबाद: सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जिले के तीन शिक्षकों — रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा — को बड़ी राहत देते हुए उनकी सेवा समाप्ति के आदेशों को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने माना कि उनकी सेवाएं समाप्त करना कानूनी रूप से अवैध था, क्योंकि चयन प्रक्रिया में वे पहले ही योग्य पाए गए थे। यह फैसला जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन...

राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली: 6 नवंबर को सरायकेला में होगा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

झारखंड में 6 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सरायकेला में होने वाले इस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली रांची: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के 7,330 सहायक आचार्यों को 6 नवंबर को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह वितरण समारोह सरायकेला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। Key Highlights: 6 नवंबर को 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे कार्यक्रम...

Dhanbad: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, खामियां देख लगाई फटकार

Dhanbad: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी धनबाद सदर अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विभागों और वार्डो के निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पाई। जिस पर उन्होंने सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के प्रभारी को जमकर फटकार लगाई।

Dhanbad: स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल में गंदगी और खराब बेड की चादर को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टरों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। इस दौरान कहा कि जो डॉक्टर नियमित रूप से सेवा नहीं देते हैं, उसे हटाया जाए।

Dhanbad: कमियां दूर की जाएगी

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद जैसे शहर में सदर अस्पताल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इसलिए हमने औचक निरीक्षण किया है। जो भी कमियां है, उसे दूर की जाएगी।

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा...

काली पूजा में फायरिंग और मारपीट से मचा हड़कंप, पूर्व जिप...

Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़ाकबाड़ में आयोजित काली पूजा उत्सव के दौरान मंगलवार की रात अचानक फायरिंग और मारपीट की घटना...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में...

Dhanbad: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ राज्यभर के होमगार्ड जवानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छठ पूजा के बाद उनकी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel