पटना : डीजी शोभा अहोतकर से उलझना डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू को मंहगा पड़ा। विवाद के बाद डीआईडी अनुसुइया को हटना पड़ गया। नीतीश सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। डीआईजी से स्थानांतरित कर उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
आपको बता दें कि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा में महिला आईपीएस अधिकारियों के बीच तनातनी छह माह से चल रही थी। इस मामले में डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू के विरुद्ध आरोपों का पुलिंदा गृह विभाग को भेजा गया है। डीजी शोभा ओहटकर ने मार्च से सितंबर के बीच छह अलग-अलग पत्र गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे हैं।
एसके राजीव की रिपोर्ट