भोजपुर: बुधवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन पूरे बिहार में RJD कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर एक तरफ जहां राजधानी पटना में लालू यादव ने 78 पाउंड का केक काटा तो दूसरी तरफ भोजपुर में RJD नेता ने दलित बस्ती में पौधारोपण करते हुए बच्चों के बीच कॉपी, पेन्सिल और रबड़ का वितरण करते हुए उन्हें भोजन भी करवाया गया।
भोजपुर के बरहडा विधानसभा क्षेत्र के कोइलवर प्रखंड अंतर्गत मोखालिसा गांव के दलित टोला में RJD नेता अशोक कुमार सिंह उर्फ़ रामबाबू सिंह ने दलित पौधारोपण किया और बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों समेत स्थानीय लोगों को भोजन भी करवाया। इस मौके पर RJD नेता अशोक कुमार सिंह उर्फ़ रामबाबू सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं।
यह भी पढ़ें – NDA हो या UPA, साजिश के तहत सत्ता में रह कर…, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने…
उन्होंने हमेशा गरीब, दलित महादलित के उत्थान के लिए काम किया है। राजद गरीबों की पार्टी है और हम लोग आज दलित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यहां आये हैं। हम दलित बस्ती के लोगों का विकास करना चाहते हैं। आज के समय में बिहार गरीबी, पलायन अपने चरम पर है जिसकी वजह से गरीब अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से आज हमलोगों ने गरीब लोगों के बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया है ताकि बच्चे पढ़ सकें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– जन्मदिन के अवसर पर RJD सुप्रीमो ने तलवार से काटा केक, मांझी ने कहा ‘बेटवा कहीं कुछ…’