सासाराम : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है जहां दशहरा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिसको लेकर अनुमंडल स्तर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। डेहरी अनुमंडल स्तर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीएम ललित राज भूषण ने किया। बता दें कि डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में कल 222 पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। जिसमें से फिलहाल 213 पूजा पंडालों को लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है। शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में त्यौहार मनाने को लेकर 1824 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है।

मूर्ति विसर्जन के लिए निश्चित रूट को तय कर दिया गया है – ADM ललित राज भूषण
आपको बता दें कि साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए निश्चित रूट को तय कर दिया गया है। दुर्गापूजा के मेला के दौरान सादे लिवास में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी। वहीं डालमिया नगर में रावण वध का कार्यक्रम भी होता है। ऐसे में विशेष व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़े : दुर्गापूजा के दौरान हुड़दंगियों-बाइकर्स गैंग पर पुलिस की रहेगी नजर, आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights




































