सिपाही भर्ती परीक्षा : कदाचार मुक्त बनाने के लिए एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

सिपाही भर्ती परीक्षा : कदाचार मुक्त बनाने के लिए एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

मधेपुरा : मधेपुरा के 13 परीक्षा केंद्रों पर आज सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। इसे कदाचार मुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी है। मधेपुरा सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम संतोष कुमार की अध्यक्षता में कोचिंग संचालकों के साथ बैठक हुई। मौके पर एसडीपीओ सदर प्रवेंद्र भारती और यातायात डीएसपी चेतनानंद झा भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित शहर के सभी कोचिंग संचालकों को निर्देश दिया गया कि सात अगस्त से शुरू हो रहे सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अपने अपने कोचिंग का संचालन बंद रखेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही कोचिंग का संचालन करेंगे।

एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि अगस्त माह में 7, 11, 21, 25 एवं 28 को बिहार पुलिस केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन को लेकर सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र पर जैमर के साथ साथ सीसीटीवी लगाया गया है। परीक्षा के दौरान बाजार के सभी फ़ोटो स्टेट एवं साइबर कैफे बंद रहेंगे। निर्देश का अनुपालन नही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगा। परीक्षा केंद्र के बाहर भी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेद्र भारती ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा का पर्चा लीक होने से रोकने को लेकर परीक्षा से एक दिन पूर्व मुख्यालय के सभी लॉज की जांच की जाएगी। लॉज में संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर बीसेफ के जवानों की तैनाती की गई है।

यातायात डीएसपी चेतनानंद झा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र के बाहर यातायात पुलिस के द्वारा पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया गया है। परीक्षा देने आने वाले छात्र उसी पार्किंग स्थल पर अपनी अपनी वाहन लगाएंगे। परीक्षा केंद्र के अगल बगल वाहन लगाने पर उनका चलान काटा जाएगा। आमलोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन सड़कों पर भारी भीड़ रहेगी इसलिए उस दिन बिना किसी काम के सड़कों पर न निकले। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 70 जवान तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़े : कल से केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा, तैयारी पूरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: