Dhanbad:–इंडिगो क्लब के सौजन्य से मदरसों और उर्दू विद्यालयओं में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र-छात्राओं के बीच 19 दिसम्बर को राजेन्द्र मैदान में करात, नात और अजान की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है.

करात, दिलकश नात और अजान ए बिलाली पेश करने वाले सफल प्रतिभागियों को 50 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस संबंध में इमारते सरिया के इमाम और आयोजन समिति के सचिव एस. ए. रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच आत्मविश्वास बढ़ाना है, जिससे कि वे मजलिशों में आत्मविश्वास के साथ भाग ले सकें.
रिपोर्ट-राजकुमार
