जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलाकारों की टीम को किया रवाना, दिखाई हरी झंडी
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता और मतदान में सह प्रतिशत भागीदारी को लेकर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिला स्वीप कोषांग द्वारा वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जगह जगह नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से लोंगो के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है।
DM रिची पांडे ने इस अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की
सूचना जन संपर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक की टीम वैसे मतदान केंद्रों पर जाकर वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत चालीस फीसदी से भी कम था। सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडे ने इस अभियान की शुरुआत की है। हरी झंडी दिखाकर सभी कलाकारों की टीम को रवाना किया है।
ये भी पढ़े : Patna: मेहंदीगंज के अरुण बाग में गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights