पटना : पटना के नए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज यानी शनिवार को समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। उन्होंने स्थापना, नज़ारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जन-संपर्क, नयाचार, विधि और आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं के बायोमेट्रिक अटेंडेंस का अवलोकन किया। कुल 248 कर्मियों में से 59 कर्मी 10:25 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर इनके वेतन की कटौती एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निदेश पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों की नियमित औचक जांच की जा रही है। प्रखंडों, अंचलों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अवरूद्ध रखने का निदेश दिया गया है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति कार्य-संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए प्रथम आवश्यकता है। सभी कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी अपने-अपने कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कार्यों में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करें।
यह भी पढ़े : ‘बारिश के अलर्ट को देखते हुए 3 दिनों तक दिन-रात वार्ड में ही रहेंगे निगमकर्मी’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट