DM ने दीप जलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

नवादा : नवादा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजेंद्र मेमोरियल वूमेन’एस कॉलेज के प्रांगण में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक और डीसी ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान जिला अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्विफ्ट कार्यक्रम के तहत राजेंद्र मेमोरियल वूमेन’ कॉलेज में आयोग के निर्देश यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदान के समय महिलाओं का मतदान की प्रतिशत बहुत कम होती है। महिलाओं को जागरूक करने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता पहले की तुलना बड़ी है। उन्होंने कहा कि सत प्रतिशत मतदान करने को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अमरेश राहुल, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, निर्वाचन प्राधिकारी महेश पासवान, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, एसडीओ अखिलेश प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार और डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद कमलेश कुमार सहित कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहे।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: