Saturday, September 13, 2025

Related Posts

श्रावणी मेला की तैयारी का DM ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

भागलपुर: श्रावणी मेला शुरू होने में महज 6 दिन बच गए हैं और तैयारी भी अंतिम चरण में है। श्रावणी मेला को लेकर तैयारी का जायजा लेने भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, सिटी एसपी राज, एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने धांधी बेलारी स्थित रैन सेंटर समेत कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया और 18 जुलाई तक काम पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया और फिर विभागीय अधिकारियों के साथ नगर परिषद सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से एक एक कर तैयारी की विस्तृत जानकारी ली साथ ही सभी कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कांवरियों को कोई परेशानी नहीं होगी, इसको लेकर सभी विभाग मुस्तैदी से काम कर रही है। घाटों पर चोरी की घटना को रोकने के लिए इस वर्ष लॉकर की व्यवस्था की जा रही है ताकी कांवरिया अपना सामान सुरक्षित रख सकें। इसके अलावा घाटों और स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले कांवरिया अच्छी अनुभूति लेकर जा सकें।

यह भी पढ़ें- सुगौली Railway Station पर यात्री सुविधा का है अभाव, निर्माण कार्य की वजह से…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट

DM DM DM

DM

Highlights

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe