DM ने कहा- स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को बिजली विभाग से मिला छूटकारा

DM ने कहा- स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को बिजली विभाग से मिला छूटकारा

मधुबनी : मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा स्मार्ट मीटर के लाभ को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में किया गया था। स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को क्या लाभ है इसको लेकर डीएम ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की चक्कर से छुटकारा मिल जाता है। उपभोक्ता अपने से प्रत्येक दिन कितना यूनिट बिजली का उपयोग किया, ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने उपभोक्ता नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। मधुबनी जिला पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अजय कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली उपभोक्ताओं को हर तरह से फायदा है। प्रति महीना ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को विभाग के द्वारा 1.5 फीसदी की छूट दिया जाता है।

यह भी देखें : 

आपके स्मार्ट मीटर के खाता में पैसा नहीं है तो लाइट डिस्कनेक्ट नहीं किया जाएगा। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दैनिक ऊर्जा खपत के कटौती की जानकारी वास्तविक समय में प्राप्त होता है। स्मार्ट मीटर द्वारा नए विद्युत संबंध स्थापित करने हेतु किसी प्रकार की प्रतिभूति राशि नहीं लिया जाता है। स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन उपरांत मैक्सिमम डिमांड स्वीकृति भार से बढ़ जाता है तो उपभोक्ता को छह माह तक मैक्सिमम डिमांड सिर्फ में राहत दी जाती है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को पूर्व विद्युत बकाया राशि को 300 दिनों में भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। जिसमें उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़े : मधुबनी में एक करोड़ का शराब बरामद, ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

अमर कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: