सारण: सारण के जलालपुर में हुए दोहरे हत्याकांड (Double Murder) का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से दोहरी हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मामले में सारण एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिनों सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा चंवर में दो व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
Highlights
यह भी पढ़ें – Double Murder से दहला समस्तीपुर, प्रॉपर्टी डीलर के साथ….
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी। छानबीन के दौरान घटना के चौथे दिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया थाना गांव निवासी राजकुमार राउत, जितेन्द्र राउत और राहुल कुमार उर्फ़ मोम के रूप में की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।
यह भी पढ़ें – Ranchi Double Murder केस का सनसनीखेज खुलासा, एके-47 हथियार के साथ इतने आरोपी गिरफ्तार…
इस दौरान परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और चंवर में ले जा कर दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अन्य 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna University में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही हुआ धड़ाम! बमबाजी से दहला दरभंगा हाउस..
सारण से महीप राज की रिपोर्ट