बोकारो : झारखंड के बोकारो से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-23 पर रेलवे साइडिंग के पास मुख्य मार्ग पर दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना में टैंकर चालक की मौत होने की बात बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैंकर से चालक को निकालने की काम शुरू किया है। घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के श्यामपुर के समीप रेलवे साइडिंग से सटे हाइवे पर घटी।
बताया जा रहा है कि आगे ट्रेलर खड़ा था कि पीछे से जा रहे ट्रैंकर में ट्रेलर में जोरदार धक्का लगा दिया, जिसके बाद ट्रेलर चालक केबिन में दब गया, लिहाजा उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मौत की पुष्टि नहीं किया है। दोनों गाड़ियां कहां जा रही थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है। बालीडीह थाना के दारोगा शशिकांत ठाकुर ने बताया कि ट्रेंकर चालक गाड़ी में फंसा हुआ है उसे निकालने के लिए मशीन मंगवाया गया है, अभी उसे अस्पताल ले जाया जाएगा। स्थानीय लोग भी उसे निकालने की दिशा में सहयोग कर रहे हैं।हालांकि चालक का शिनाख्त नहीं हुआ है।
मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चुमन कुमार की रिपोर्ट