भागलपुर : भागलपुर जिले के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी से टिकट न मिलने पर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। जनसभा के दौरान वे फूट-फूटकर रो पड़े। रोते हुए उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उनके समर्थक उन पर जेसीबी से फूल बरसाए।
गोपाल मंडल मंच पर भावुक नजर आए, अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा- उनका चुनाव जीतना तय है
इस दौरान गोपाल मंडल मंच पर भावुक नजर आए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका चुनाव जीतना तय है। उन्होंने मीडिया से कहा कि चुनाव हम जीतेंगे और जीत के ही नीतीश कुमार के पास जाएंगे। जनता से अपील है कि हमें सही मायनों में समर्थन दें। भले ही अन्य को पार्टी का सिंबल मिल गया। हमारा मार्गदर्शन जनता के समर्थन से ही तय होगा। हमारा चुनाव प्रचार पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ होगा, कोई हुड़दंग नहीं होगा। टिकट कटने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में दो-चार लोग भूचाल हैं। उन्होंने ऐसा किया है टिकट के फेर-बदल में तीन करोड़ का खेल हुआ है।
पहले JDU का सिंबल मिलने पर उनका दावा था कि 35 हजार वोट से जीतेंगे – गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि पहले जदयू का सिंबल मिलने पर उनका दावा था कि 35 हजार वोट से जीतेंगे। अब वह निर्दलीय लड़ाई में 15 हजार वोटों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बुलो मंडल के बारे में भी कहा कि उनके सामने लड़ने में कोई चुनौती नहीं है। जब मंच पर भावुक होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं भावुक होना चाहिए। नीतीश कुमार ने हमें टिकट नहीं दिया और यही वजह है कि आंसू निकल गए। हमारा रास्ता वही है जहां जनता का विश्वास और समर्थन है। बता दें कि गोपाल मंडल अपने अतरंगी और विवादित बयानों के कारण पार्टी में लंबे समय से आलोचना के शिकार रहे हैं। मीडिया के सामने लगातार अनर्गल बयान और पार्टी नेताओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण उनका टिकट कट गया।
यह भी पढ़े : Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights