Dumka: जिले से एक दिव्यांग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
कैसे हुआ वारदातः
जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर के पास ही थी। इस दौरान आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के दिव्यांग होने के कारण वह न तो ठीक से विरोध कर सकी और न ही मदद के लिए आवाज उठा पाई।
परिजनों ने थाने में की शिकायतः
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और रोते हुए परिजनों को पूरे हादसे की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत स्थानीय थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाईः
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए आवश्यक सबूत और दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।
Highlights
















