Dumka Murder : दुमका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक दंपति की देर रात धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुआ जब दोनों अपने घर में सो रहे थे।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर हुआ शक
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 12 बजे की है। पड़ोसियों ने शोर-शराबे की आवाज सुनकर मृतक के परिजनों को सूचना दी कि मोहन के घर से चीखने की आवाजें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : मध्यप्रदेश के शातिर पारदी गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार…
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मोहन और उसकी पत्नी खून से लथपथ पड़े हैं। बोरोनिका की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि मोहन की सांसें चल रही थीं। परिजन तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- JMM 13th Convention : जेएमएम का दो दिवसीय 13वां महाधिवेशन आज से शुरु, कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी…
Dumka Murder : मामा के साथ जमीन विवाद चल रहा था
मृतक की बहन ने बताया कि मोहन सोरेन अपने नानी के घर में रहता था और पिछले कुछ समय से उसका अपने मामा के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर पहले भी दोनों के बीच कहासुनी और तनाव की स्थिति बन चुकी थी। बहन ने संदेह जताया है कि इस हत्या के पीछे मोहन का मामा हो सकता है, जिसने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया हो।
ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली…
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JMM 13th Convention : जेएमएम का दो दिवसीय 13वां महाधिवेशन आज से शुरु, कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी…
घटना के बाद दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड ने गांववासियों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है और लोग इस बर्बरता पर गहरा दुख जता रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और सभी एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच कर रही है।