दुमका : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे चार अपराधी- दुमका पुलिस को
Highlights
फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार अपराधियों को 3 देशी पिस्टल
और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल एसपी अम्बर लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि
गोपीकांदर के तरफ से तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दुमका की तरफ आ रहे हैं.
इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सदर को भेजा गया और मुफ्फसिल थाना की टीम के साथ भुरकुंडा स्थित देवांश होटल से आगे पुल के पास जब पुलिस टीम पहुंची तो देखते ही अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गए तीन अपराधियों की तालाशी में सबके पास से एक-एक पिस्टल और गोली बरामद हुआ.
बाइक सहित पांच मोबाइल बरामद
इन लोगों को मुंगेर से लाकर पिस्टल पहुंचाने वाला चौथे अपराधी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. इनलोगों के पास से एक दो नम्बर का अपाची बाइक और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. इनलोगों का पहले से भी आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा पूछताछ में इनलोगों ने और अपराधियों के नाम बताया है. जो इस गिरोह के साथ मिलकर क्राइम करने में शामिल रहते हैं. जिसे जल्द पकड़ने का दावा एसपी अम्बर लकड़ा द्वारा किया गया है. एसपी ने बताया कि कांड का अनुसंधान जारी है. ये अपराधी पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रहे थे इसलिए पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
रिपोर्ट : विजय तिवारी