Dumka: जिले के सरियाहाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने एक युवती की सिर कटी लाश देखी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सरियाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान सरियाहाट की 17 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है।
सिर कटी लाश – पिता ने दर्ज कराई थी लापता होने की शिकायतः
सरियाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह सुनियोजित हत्या की है। घटनास्थल से लड़की का सिर धड़ से कुछ दूरी पर मिला, जिससे साफ संकेत मिलता है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि 4 नवंबर को पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और दो युवकों पर बेटी को कथित तौर पर भगाने का आरोप लगाया था।
पुलिस की जांच तेज:
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है ताकि हत्यारों का सुराग मिल सके। पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है।
Highlights





















