रांची: भरत प्रसाद, राजेश राय, और विष्णु अग्रवाल के खिलाफ ED (आर्थिक अपराध निवारण) ने प्रोसिक्यूशन कंप्लेन (PC) दाखिल कर दी है।
इसके अंतर्गत, शुक्रवार को ED ने रांची के PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट में PC दाखिल की है।
करोड़ों रुपये के भूमि लैंड स्कैम को कैसे अंजाम दिया गया है और इस पूरे मामले में किसकी क्या भूमिका है। ED द्वारा दाखिल PC पर कोर्ट अब संज्ञान ले सकती है।
इस मामले में, सेना के कब्जे वाली भूमि और रांची के अलग-अलग इलाकों में फर्जी कागजात के सहारे भूमि की खरीद-बिक्री से जुड़े इस केस में विष्णु अग्रवाल प्रमुख आरोपी हैं, जिन्हें ED ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
इस केस में पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश पर भी ED द्वारा पूछताछ की गई है।