रांची: शेखर कुशवाहा से ईडी अगले तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ले जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा की तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दे दी है.
शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद उसे प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंडिंग एक्ट के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था.
पेशी के दौरान एजेंसी के अधिवक्ता ने आग्रह किया कि शेखर कुशवाहा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुतमि दी जायें,ईडी के अधिवक्ता के अनुरोध का बचाव पक्ष ने विरोध किया.
ईडी ने भूमि घोटाले से संबंधित केस में कुशवाहा गिरफ्तारी की है.
उम्मीद की जा रही है कि शेखर कुशवाहा से होने वाली पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते है और कई ऐसे लोगों के नाम भी सामने आ सकते है
जो पर्दे के पीछे रहकर आदिवासी जमीन को जनरल बना कर बेचने का गोरखधंधा करने के खेल में शामिल हैं.