पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज यानी चार नवंबर को शाम पांच खत्म हो गया है। आज कैंपेनिंग का आखिरी दिन था। अब छह नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्रों सहित सूर्यगढ़ा विधानसभा के 56 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

कुछ बूथों पर शाम 5 बजे तक बाकी पर शाम 6 बजे तक होगा मतदान – चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पांच विधानसभा क्षेत्रों में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी और मुंगेर के तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही मतदान होगा। सूर्यगढ़ा के मतदान केंद्रों में बूथ संख्या-168, 169, 228, 229, 231 से 234, 240, 242, 248, 249, 260 से 273, 262 से 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425 और 436 में शाम पांच बजे तक ही मतदान होगा। वहीं, शेष बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वहीं इसी चरण में शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदान दिवस छह नवंबर को सवैतनिक अवकाश रहेगा। इसके तहत कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थानों पर नियोजित हरेक व्यक्ति को जो मतदान करने का अधिकार है उसके लिए सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा।
मतदान के लिए 12 दस्तावेज मान्य
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के लिए 12 दस्तावेज मान्य है। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड-आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूडीआईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार शामिल हैं।
यह भी देखें :
ओपिनयन पोल और एग्जिट पोल पर प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान समाप्ति के लिए तय अवधि से 48 घंटे तक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोई भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के चुनावी संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दिवस छह नवंबर की सुबह सात बजे और 11 नवंबर की शाम 6.30 बजे के बीच की अवधि में किसी प्रकार के एक्जिट पोल का आयोजन करने और मीडिया की ओर से इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा।
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग
1. पटना – मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरारा, पटना सिटी, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज और बिक्रम
2. भोजपुर – आरा, अगिआंव, शाहपुर, बड़हरा, जगदीशपुर, तरारी और संदेश
3. बक्सर – बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर
4. गोपालगंज – बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (एससी) और हथुआ
5. सिवान – जिरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंधा, बड़हरिया, गोरेयोकोठी, महारागंज और सिवान
6. सारण – एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैंया, मढौरा, छपरा, गड़खा (एससी), अमनौर, परसा और सोनपुर
7. मुजफ्फरपुर – गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (एससी), सकरा (एससी), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज
8. वैशाली – राजापुकार, महुआ, महनार, राघोपुर, वैशाली, लालगंज, हाजीपुर और पातेपुर (एससी)
9. दरभंगा – कुशेश्वर स्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहारदुरपुर, केवटी और जाले
10. समस्तीपुर – कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (एससी) और हसनपुर
11. मधेपुरा – आलमनगर (एससी), बिहारीगंज, मधेपुरा और सिंहेश्वर (एससी)
12. सहरसा – सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा (एससी), महिषी और सहरसा
13. खगड़िया – परबत्ता, बेलदौर, अलौली (एससी), खगड़िया
14. बेगूसराय – चोरिया बरियापुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी (एससी)
15. मुंगेर – जमालपुर, मुंगेर और तारापुर
16. लखीसराय – सूर्यगढ़ा और लखीसराय
17. शेखपुरा – बरबीघा और शेखपुरा
18. नालंदा – हरनौत, अस्थावां, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, राजगीर और बिहारशरीफ
Highlights




































