डिजिटल डेस्क : संभल में सपा सांसद के यहां बिजली विभाग की रेड। बीते दिनों संभल में हुई हिंसा के मामले में सरकार के एक्शन के जद में आए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रहीं। अब सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर बिजली विभाग की रेड पड़ी है।
Highlights
बिजली विभाग की एक टीम गुरुवार को बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। टीम ने यहां बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिह्नित किया है। टीम ने यहां मीटर रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की जांच की।
सपा सांसद के यहां लगे बिजली मीटर में मिली गड़बड़ी…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़गड़ी पाई गई है। अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।
बिजली अधिकारियों के मुताबिक, पड़ताल में मिला है कि जो कनेक्शन हैं और बिजली आधारित जो सुविधाएं संचालित हैं, उसके मुताबिक सपा सांसद के घर के बिजली के कनेक्शन पर हर माह कम से कम 6 हजार रुपये का बिल आना चाहिए लेकिन वैसा कत्तई नहीं हुआ है।

सपा सांसद के यहां बिजली मीटर की जांच पर विभागीय अधिकारी ने दिया बयान…
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के यहां बिजली मीटर संबंधी हुई जांच और रेड को लेकर विभागीय अधिकारियों का बयान भी सामने आया है।
गुरूवार को बिजली विभाग के संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि – ‘पुराना मीटर सांसद आवास से उतारकर सील कर दिया गया है। उसकी जांच कराई जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जानकारी जांच के बाद सामने आ जाएगी। भारी फोर्स के साथ एहतियाती तौर पर गए थे। हालांकि शांतिपूर्ण माहौल में कार्य किया गया है’।

सांसद के यहां बिजली विभाग की कार्रवाई दोऔर उस पर सपा सांसद का पक्ष भी जाने…
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के यहां बिजली मीटर संबंधी हुई जांच के संबंध में बिजली विभाग ने बताया कि एक घंटे तक गहन जांच की गई एवं सभी कनेक्शनों की पड़ताल की गई। आरंभिक जांच में मामला बिजली चोरी का प्रतीत हुआ लेकिन प्रकरण हाई-प्रोफाइल से जुड़ा होने के चलते पूरे तथ्यों की तर्कपूर्ण जांच शुरू की गई है।
मौके पर मिला कि सपा सांसद के घर पर बिजली के दो कनेक्शन हैं। दोनों ही कनेक्शन 4-4 किलोवाट के हैं। दोनों कनेक्शनों पर बीते 1 साल में केवल 14 हजार रुपये का ही बिल आया है। पड़ताल में मिला है कि दोनों ही कनेक्शन बीते दिनों लंबे अंतराल के लिए बिना किसी ठोस कारणों के बंद होना पाए गए जिसके चलते मीटर रीडिंग शून्य रहा। उनमें से एक मीटर 5 माह तो दूसरा 7 माह के लिए बंद रहा था।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अधिवक्ता कासिम जमाल ने बताया कि –‘… घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर लगा है। घर में 2 एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रिज और लाइटें भी हैं। घर में केवल 4 ही लोग रहने वाले हैं एवं बिजली कनेक्शनों के तय फिक्स्ड चार्ज भी समयानुसार जमा कराए जा रहे हैं’।