रोजगार मेला : PM मोदी ने 71 हजार रंगरूटों को बांटा नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला : PM मोदी ने 71 हजार रंगरूटों को बांटा नियुक्ति पत्र

पटना : रोजगार मेला के तहत आज यानी 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार रंगरूटों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटा। इस रोजगार मेले बिहार की राजधानी पटना से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद हैं। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम का आयोजन एक साथ देश के 45 अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है। देश भर से चयनित ये नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।

OBC श्रेणी के 29.21 फीसदी

आपको बता दें कि 71 हजार नियुक्तियों में से 20,901 (29.21 फीसदी) नियुक्तियां ओबीसी समाज में की जा रही हैं। 11,355 (15.8 फीसदी) अनुसूचित जाति (SC) और 6,862 (9.59 फीसदी) अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए की जा रही हैं।

यह भी देखें :

पिछले 10 वर्षों में नियुक्तियों की संख्या में 60 से 70 फीसदी की वृद्धि

पिछले 10 वर्षों में रोजगार देने के आंकड़ों में 2004 से 2014 की तुलना में 60 से 70 फीसदी की वृद्धि हुई। 2004 से 2014 तक सात लाख 22 हजार 161 नियुक्तियां हुईं। वहीं, मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में यह संख्या करीब 11 लाख तक पहुंचा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान स्पेस स्टार्टअप्स के लिए 1,000 करोड़ का वेंचर फंड निर्धारित किया है। इसी कार्यकाल के दौरान शुरू की गई पेड इंटर्नशिप योजना के तहत अभी तक 280 कंपनियों ने एक लाख 25 हजार युवाओं को पंजीकृत किया है। देश में आज 1,56,210 स्टार्टअप्स हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेला के तहत 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र वर्चुअल माध्यम से दिया। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्तियों पर चर्चा की और युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में संबोधित किया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय युवाओं को सरकार ध्यान तक नहीं देती थी। आज हमारी सरकार नए-नए रोजगार का सृजन कर रही है। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती के मौके पर कहा कि आज हमलोग किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। हम लोगों की सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा था।

अगर युवा शक्ति आगे बढ़ेगा तो हमारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना होगा साकार – ललन सिंह

रोजगार मेला के अवसर पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक विकसित भारत बनाने को उसी के तहत लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसके साथ ललन सिंह ने कहा कि अगर युवा शक्ति आगे बढ़ेगा तो हमारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना साकार हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार हमेशा यात्रा करते रहते हैं। जो कमियां दिखती है सरकार उस पर काम करती है, इसलिए नीतीश कुमार यात्रा कर रहे हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के हाथों द्वारा कुल 25 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। यह अभ्यर्थी अलग-अलग विभाग के हैं। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत की।

अगर युवा शक्ति आगे बढ़ेगा तो हमारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना होगा साकार – ललन सिंह

यह भी पढ़े : Breaking : प्रगति यात्रा के लिए पटना से बेतिया के लिए निकले मुख्यमंत्री

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: