- झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
- पश्चिमी सिंहभूम के गोलकेरा थाना क्षेत्र के पोस्ता जंगल में हुई इस कार्रवाई के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
चाईबासा: चाईबासा जिले के गोलकेरा थाना क्षेत्र के पोस्ता जंगल में बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से नक्सली का शव बरामद कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था। इसी दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की संभावित छिपने की जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है।
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस का कहना है कि नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया गया है और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए विशेष दल लगातार गश्त कर रहे हैं।