पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पटना में अंतर जातीय प्रेम-विवाह करना एक इंजीनियर को भारी पड़ गया है।युवक युवती ने कोर्ट में प्रेम-विवाह दोनों ने रजामंदी से किया था। इंजीनियर पति राजेश कुमार जवाहर कॉलोनी रोड नंबर-4 कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं अब अपनी ही पत्नी सीमा को पाने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
Highlights
इंजीनियर राजेश कुमार और सीमा रानी ने अंतर्जातीय विवाह कोर्ट में किया था
आपको बता दें कि पीड़ित इंजीनियर राजेश कुमार और सीमा रानी ने अंतर्जातीय विवाह कोर्ट में किया था। दोनों एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों साथ में कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के दौरान घर वालो से चुपके शादी कर ली। समय आने पर सीमा ने घर वालों को इस विवाह की जानकारी देने की बात कही थी। ऐसे में जब घर वालो को इनके प्रेम-विवाह का पता चला तो लड़की पक्ष की नाराजगी बढ़ी और सीमा पर पाबंदी लगा दी। अब सीमा का विवाह दूसरे जगह तय कर दिया जिसका पता जब पति राजेश को चला तो लड़की पक्ष इस विवाह को मानने से इंकार कर रहे है।
यह भी देखें :
पीड़ित राजेश ने बिहार सरकार के मंत्री सहित पुलिस महकमे का दरवाजा खटखटाया है
जिसके बाद पीड़ित राजेश ने बिहार सरकार के मंत्री सहित पुलिस महकमे का दरवाजा खटखटाया है। वहीं किसी ने इनकी गुहार नहीं सुनी है। आरोप है कि सीमा के परिवार वालो ने उसका ब्रेन वॉश कर दिया है। लड़की पक्ष सीमा की दूसरी शादी पांच मई को करवाने की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में पीड़ित राजेश ने कंकड़बाग थाने में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित का कहना है कि हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत बिना डाइवोर्स दूसरी शादी कैसे कोई कर सकता है। बावजूद इसके उसके परिवार वाले सीमा की शादी दूसरे लड़के से करवा रहे हैं। पति राजेश का आरोप है कि पत्नी की सीमा का जबरन शादी परिवार वाले दबाव बना करवा रहे हैं। पटना पुलिस इसमें हस्तक्षेप कर इस शादी को रोके।
यह भी पढ़े : हाजीपुर में दिल दहला देने वाली हादसा, बैंड टोली पर बिजली का कहर
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट