मुंगेर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में प्रसव के लिए आई एक महिला की मौत हो गई। मृतका प्रसूता अमारी सरधापुर मुशहरी गांव के मदन कुमार मांझी की 22 वर्षीया पत्नी कल्पना कुमारी थी। प्रसूता की मौत पर परिजनों ने चिकित्सकीय दल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। महिला के मौत पश्चात परिजनो ने सीएचसी मुख्य गेट को बंद कर दोषी चिकित्सक को सजा व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की।
उन्होंने घटना में संलिप्त दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया तथा समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान आधे घंटे तक अस्पताल कार्य प्रभावित रहा। मृतिका की सास उषा देवी ने बताया कि पतोहू को 20 नवंबर को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई थी। आशा उर्मिला देवी के साथ उसे सीएचसी लाया गया। जांच के बाद सबकुछ सामान्य रहने की बात कहकर नार्मल डिलीवरी की बात चिकित्सक ने कही। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। 22 नवंबर को अत्यधिक पेन होने पर महिला को सूई दी गई। कुछ देर बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। स्थिति नाजुक देख आनन-फानन मे चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप था कि मरीज को मृत स्थिति मे ही उसे आक्सीजन और स्लाइन लगाकर रेफर किया गया।
यह भी देखें :
सीएचसी में परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हाइवोल्टेज ड्रामा किया। इससे पहले परिजनों ने धरहरा थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। इस बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अविनाश कुमार जिला मिटिंग मे गए हुए थे। इधर, सीएचसी में एक मात्र एबुलेंस का होना भी मौत का कारण बताया जा रहा है। एक एम्बुलेंस होने के कारण लोगों को समय पर उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिजनों का कहना था कि सीएचसी लाने के दौरान एम्बुलेंस की मांग की गई परंतु उपलब्ध नहीं बताया गया। वहीं रेफर के समय भी एम्बुलेंस विलंब से प्राप्त हुआ। वहीं इस संबंध मे इलाज के दौरान मौजूद चिकित्सक एनके महतो ने बताया कि हार्ट अटैक से प्रसूता की मौत होना प्रतीत होता है।
यह भी पढ़े : चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार
कुमार मिथुन की रिपोर्ट