Monday, September 8, 2025

Related Posts

NH-2 स्थित कर्मनाशा बॉर्डर के पास 8 किलोमीटर तक लगा भीषण जाम, यात्रियों की परेशानी

कैमूर : कैमूर जिले में बिहार-यूपी बॉर्डर स्थित दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) पर कर्मनाशा बॉर्डर से लेकर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। रविवार की सुबह इस भीषण जाम के कारण हजारों लोग सड़क पर फंसे हुए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी में जाने वाले श्रद्धालुओं, एंबुलेंस में फंसे मरीजों और ट्रक चालकों को हो रही है।

चारपहिया वाहनों की बड़ी संख्या में गलत लेन में घुसने की वजह से जाम की स्थिति बनी

जानकारी के अनुसार, बिहार से आने वाले चारपहिया वाहनों की बड़ी संख्या में गलत लेन में घुसने की वजह से जाम की स्थिति बनी। शुरुआत में जाम सिर्फ जीटी रोड के उत्तरी लेन पर था, लेकिन धीरे-धीरे रॉन्ग साइड से गुजरने वाले वाहनों ने पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया। देखते ही देखते जाम कर्मनाशा और यूपी-बिहार बॉर्डर से लेकर आठ किलोमीटर तक फैल गया। प्रशासन ने इसे नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू से बाहर हो गई।

यह भी देखें :

एंबुलेंस और बसें भी जाम में फंसी

आपको बता दें कि इस जाम में एंबुलेंस, यात्री बसें और निजी वाहन बुरी तरह से फंस गई है। मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस गाड़ियां भी घंटों से जाम में रूकी हुई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इस बीच एनएचएआई और पुलिस प्रशासन ने जाम को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ट्रैफिक पुलिस कर्मनाशा यूपी-बिहार बॉर्डर आठ किलोमीटर के बीच वाहनों को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों ने समस्या को और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े : गंदे नाले के पानी की निकासी को लेकर मोहल्लेवासियों ने किया 6 घंटे तक सड़क जाम

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe