धनबाद/बाघमारा : बाघमारा इलाके के जमुआटांड में एक पुराने टू वैल्यू कार शॉप में आग लग गई. जिससे एक चार पहिया वाहन और वहां रखे कई टायर और अन्य सामान जलकर राख हो गए. घटनास्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घचना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही अगलगी की घटना कैसे घटी इस पर कुछ जानकारी मिल पाएगी
वही कार शॉप के मालिक सतेंद्र कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि वायरिंग का काम बेहतर तरीके से करवाया गया था. उन्होनें कहा कि थोड़ा सा भी बिजली में खराबी आने पर एमसीबी ट्रिप कर जाता है, बावजूद आग लगी है जो कि संदेहास्पद है.
रिपोर्ट : राजकुमार/सूरज