41.7 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

धनबाद में फिर आग का तांडव, एक करोड़ से ज्यादा का समान खाक

DHANBAD : धनबाद में आग ने एक बार फिर तबाही मचाई है. इस बार बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट मॉल के रेड टेप शोरूम में आग लग गई. आग लगने से शोरूम में रखे लगभग एक करोड़ रुपये के जूता, जैकेट और कपड़े जल गए.

इससे पहले सर्किट हाउस, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी और पुटकी थाना मोड़ के पास भी झाड़ियों में आग लगी थी. सेंटर प्वाइंट स्थित रेड टेप शोरूम में शनिवार देर रात आग लगी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

22Scope News


धनबाद ‘आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई’


वहीं, आग लगने के बाद मॉल के दूसरे शोरूम संचालक तुरंत अपनी दुकान बंद कर वहां से भागने लगे. आगजनी के बाद भगदड़ का माहौल बन गया. लोग जान बचाकर भागने लगे. गनीमत रही कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई.
अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय लोगों के अनुसार मॉल का फायर हाइड्रेंट काम नहीं कर रहा था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि छह फरवरी को भी इस मॉल में आग लगी थी. तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी थी.


शनिवार की शाम सर्किट हाउस के पास एक पेड़ में भी आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग की टीम ने इस आग को बुझाया। इसके बाद वीर कुंवर सिंह कालोनी में भी झाड़ियों में भी आग लगी, यहां भी दमकलकर्मियों ने ही आग पर काबू पाया.

रिपोर्ट : राजकुमार

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles