पूर्वी चंपारण: बिहार में शराबबंदी है और पिछले दिनों पूर्वी चंपारण से एक मामला सामने आया था जिसमें एक शिक्षिका बच्चों को मुहावरों का अर्थ शराब से जोड़ कर सीखा रही थी। मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। मामले में आरोपी शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। अपने स्पष्टीकरण के जवाब में आरोपी शिक्षिका ने विद्यालय की प्राचार्य पर साजिश का आरोप लगाया है।
आरोपी शिक्षिका विनीता ने स्पष्टीकरण के जवाब में बताया है कि विद्यालय की प्राचार्या सुलेखा कुमारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर साजिश का आरोप लगाया है।उन्होंने अपने जवाब में बताया है कि उनका प्राचार्या के साथ पहले से विवाद चल रहा है। पहले दोनों में मारपीट भी हो चुकी है। इसी वजह से प्राचार्या ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मिलीभगत से उसे फंसाने के लिए साजिश रचा और उसे बदनाम कर रही है।
बता दें कि बीते दिनों पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के जमुआ स्थित मध्य विद्यालय में एक शिक्षिका के द्वारा छात्रों को हाथ पांव फूलना का मतलब समय पर शराब का न मिलना, कलेजा ठंडा होना का मतलब एक पैग गले से उतरना, नेकी कर दरिया में डाल का मतलब फ्री में दोस्तों को पिलाना आदि मुहावरा सिखाया गया था।
मामले में ब्लैक बोर्ड पर इस तरह की बातें लिखी फोटो भी सामने आई थी जिसके बाद शिक्षा विभाग की जम कर किरकिरी हुई थी। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की थी। अब आरोपी शिक्षिका ने विद्यालय की प्राचार्या और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर ही साजिश का आरोप लगा दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- तो Children, ‘हाथ पांव फूलना’ का मतलब शराब नहीं मिलना, शराबबंदी वाले बिहार में मैडम ने पढ़ाया…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Meaning Meaning Meaning Meaning
Meaning Meaning
Highlights