औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी 23 अक्टूबर को सुबह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम व तारापुर से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद के गोह के लिए रवाना हो गए।
‘बिहार वो प्रदेश है, जो हमेशा से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया को नेतृत्व देने में अपना बहुत बड़ा योगदान किया है’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि बिहार वो प्रदेश है, जो हमेशा से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया को नेतृत्व देने में अपना बहुत बड़ा योगदान किया है। बिहार चाणक्य की भूमि है, आर्यभट्ट की भूमि है, भगवान महावीर की भूमि है। आज मैं यहां जो उमंग और उत्साह देख रहा हूं और जिस तल्लीनता के साथ आप सुन रहे हैं, वो इस बात का विश्वास दिलाता है कि आपने एनडीए को चुनाव जिताने का मन बना लिया है। मेरा जन्म भी बिहार के पटना में हुआ है। मैंने बचपन के 20 साल बिहार में गुजारे हैं। इसलिए मुझे वो अंधकार का युग भी मालूम है और आज ये उजाले का युग भी देख रहा हूं।
विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ… ये साफ दिखता है – नड्डा
नड्डा ने कहा कि विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ… ये साफ दिखता है। आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तीव्र गति से चल पड़ा है। एनडीए सरकार में सड़क हो, रेल हो, बिजली हो… हर क्षेत्र में, हर दृष्टि से विकास को पटरी पर लाते सबने देखा है। पिछले 10 सालों में बिहार के लिए रेल का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है। 26 वंदे भारत ट्रेनें बिहार से चलती हैं। इसी तरह अमृत भारत ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन के निर्माण, पुनर्निर्माण तक, यहां बहुत काम हुआ है। इसी तरह दीपावली और छठ पर्व को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से भारत सरकार द्वारा 12 हजार ट्रेनें लगाई जा रही हैं।
हर क्षेत्र में बिहार के विकास के लिए एक नई तस्वीर बनाई जा रही है – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि चाहे मखाना बोर्ड बनाने की बात हो, महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं की सशक्तिकरण की बात हो… हर क्षेत्र में बिहार के विकास के लिए एक नई तस्वीर बनाई जा रही है। इसी तरह मां जानकी के लिए 890 करोड़ रुपए का एक धाम बन रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से आज मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आ चुके हैं। इसी तरह उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर नल, हर घर जल योजना, पीएम आवास योजना… लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
यह भी देखें :
जेपी नड्डा ने कहा- RJD का मतलब है रंगदारी, जंगलराज व दादागिरी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक बिहार में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। दूसरी ओर, लालू यादव-तेजस्वी यादव अपने कुशासन के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। इस चुनाव में इन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि आज भी ये गुंडराज लाने के लिए लालायित हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का मतलब है रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी। जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं, वो क्या आपको नौकरी देंगे? जो लोग मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते, वो क्या आपको सुरक्षा देंगे… कभी नहीं दे सकते।
यह भी पढ़े : छपरा से नीतीश कुमार की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे’…
Highlights