गयाजी से बीजेपी के पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा अलविदा, जन सुराज की टिकट पर गया सदर से लड़ेंगे चुनाव
गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मगध की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। धीरेंद्र अग्रवाल 20 अक्टूबर को गया सदर सीट से पर्चा दाखिल करेंगे।
जन सुराज आदोंलन नही जनभावना है
धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राज्य में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है और जनता पारंपरिक राजनीति से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि जन सुराज अब केवल आंदोलन नहीं बल्कि एक जनभावना बन चुका है। बिहार में नई सोच और नई नीति वाली सरकार की जरूरत है जो हर वर्ग के विकास की गारंटी दे सके। उन्होंने साफ कहा कि जन सुराज पार्टी किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए ठोस योजना लेकर मैदान में है।
सत्ता नहीं, बदलाव की राजनीति करना है उद्देश्य
हम सत्ता नहीं, बदलाव की राजनीति करने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही था। तीन बार सांसद रह चुका हूं। अब मैने भाजपा से इस्तीफा देकर जनसुराज का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि जब सांसद का पहली बार चुनाव लड़ रहा था राजनीति के धुरंधर कहा करते थे कि बनिया क्या चुनाव जीतेगा। लेकिन मैं एक बार नहीं बल्कि तीन बार सांसद बना। इस बार भी जीतूंगा। शहर का विकास का मुद्दा प्रमुख है।
यह भी देखें :
नगर विधायक से जनता उब चुकी है, कोई काम नहीं हुआ
शहर का आम अवाम जाम की समस्या से त्रस्त है। बीते आठ बार से विधायक बने चले आ रहे भाजपा के 9वीं बार प्रत्याशी बनने वाले ने शहर को कुछ भी नहीं दिया। उनके स्तर से कोई भी विकास का काम नहीं किया गया। जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो सका है। गया नगर की जनता उनसे ऊब चुकी है।
ये भी पढ़े : पटना जयप्रकाश एयरपोर्ट पर पलटी कार, टला बड़ा हादसा
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights