कैमूर: कैमूर के लोगों में इन दिनों RJD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके छोटे बेटे डॉ पुनीत सिंह के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी लोगों ने उनके विरुद्ध में जम कर विरोध प्रदर्शन किया और पिता पुत्र के पुतले दहन किये। लोगों ने आरोप लगाया कि बाप बेटे कॉलेज के कुछ कर्मियों की मिली भगत से कैमूर के महाराणा प्रताप कॉलेज पर कब्ज़ा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज बचाव समिति के अध्यक्ष विकास कुमार और स्थानीय वार्ड सदस्य राहुल सिंह, स्थानीय विनय सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा कि कॉलेज के निर्माण में स्व श्याम सुन्दर सिंह ने अपनी जमीन दान में दी थी जिसके बाद कॉलेज का निर्माण कराया गया। अब कुछ लोग अपने पॉवर का दुरूपयोग कर इस कॉलेज पर कब्ज़ा ज़माने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – गोपाल खेमका हत्याकांड: बेउर जेल पहुंची कई थाने की पुलिस, राज्यपाल ने कहा…
लोगों ने RJD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे डॉ पुनीत सिंह पर सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षक डॉ लक्षमण सिंह के सहयोग से महाराणा प्रताप कॉलेज पर कब्ज़ा ज़माने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएड के करीब 100 छात्रों से डेढ़ हजार रूपये प्रति छात्र के हिसाब से इन लोगों ने करीब 15 लाख रूपये की वसूली की और उसे डकार गए। इतना ही नहीं, प्रक्टिकल परीक्षा में भी इन लोगों ने करीब दो से तीन लाख रूपये का गबन किया।
महाराणा प्रताप कॉलेज बचाव समिति के सदस्यों ने RJD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उनके बेटे डॉ पुनीत सिंह, कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षक डॉ लक्ष्मण सिंह का पुतला दहन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि ये लोग शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली में लगे हुए हैं जिन्हें अविलंब बंद करना होगा। साथ ही सभी लोगों की मिलीभगत से अब कॉलेज में आपराधिक किस्म के लोग भी आने लगे हैं जिससे छात्र असहज महसूस करते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजन से मिले डिप्टी सीएम, कहा ‘अपराधी के साथ ही लापरवाह पुलिस…’
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट