बकाए वेतन की मांग को लेकर पूर्व कर्मी परिवार के साथ खनन स्थल पहुंचे, काम किया बाधित

बाघमाराः जिले के बीसीसीएल ब्लॉक-2 अंतर्गत बेनीडीह पेच में संचालीत अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी खनन स्थल पूर्व कर्मी अख्तर हवारी पूरे परिवार के साथ बकाए वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया. पूर्व कर्मी शैली आउटसोर्सिंग,अम्बे आउटसोर्सिंग और बाघमारा थाना के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. लेकिन उसे वेतन नहीं दिए जाने की बात कही गई. जिसके अख्तर हवारी अपने परिवार के साथ खनन स्थल पहुंचे और काम बाधित किया.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईएसएफ की टीम खनन स्थल पर पहुंची. अख्तर हवारी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह अपनी मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की जिद पर अड़ा रहा. वहीं अख्तर हवारी ने कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक राणा चौधरी से इसे लेकर वार्ता किया. वार्ता में टाल मटोल किया गया. धमकी दिया गया कि काम बाधित करने पर जेल भिजवा देंगे. वहीं अख्तर ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर सभी स्थानों से काम से निकलवा देने का गंभीर आरोप भी लगाया.

रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: