झरिया (धनबाद) : धनबाद के भौरा ओपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है साथ हीं चोरी की 2 बाइक भी जब्त की है.
सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने मीडिया को बताया की पिछले महीने ही एसएसपी के द्वारा बाइक चोरों पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश आया था जिसके बाद पुलिस लगातार बाइक चोरों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है.
सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने बताया कि बीते दिन भौरा 6 नंबर के प्रेम प्रकाश पासवान के गैरेज से एक मोटर साइकिल संख्या जेएच 10एआर 7116 काले रंग की होंडा शाइन की चोरी हुई थी. जिस संबंध में जोरापोखर थाना के भौरा ओपी में कांड संख्या 222/2021 दिनांक 01/11/2021 धारा 379 अज्ञात चोरी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में दिनांक 1/11/2021 को भौरा 7 नं0 चेक पोस्ट के पास से वाहन दुर्घटना के क्रम में एक काले रंग के होंडा मोटरसाइकिल जब्त किया गया. उक्त मोटर साइकिल के इंजन नं. और चेचिस नं. तथा कांड संख्या 222/21 के वादी से उसकी शिनाख्त के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल 31/10/2021 को भौरा ओपी अंतर्गत भौरा 6 नं0 के प्रेम प्रकाश पासवान के गैरेज से चोरी हुई मोटर साइकिल है.
जांच के क्रम में तथ्य प्रकाश में आया कि वक्त मोटरसाइकिल की दुर्घटना समय अगस्त रवानी (19 वर्ष) को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त अगस्त रवानी एवं उनके अन्य साथियों बिट्टू यादव (20 वर्ष), सोनू रवानी (21 वर्ष), करण कुमार यादव उर्फ पंचू (20 वर्ष), राहुल साव (22 वर्ष), फटीगा कुमार भुइयां (22 वर्ष) है. इनमें से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उन्होंने कहा कि इस कांड का उद्भेदन अगस्त रवानी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की उसने अपने चार साथियों का नाम बताया. पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की. आरोपी अगस्त रवानी ने बताया कि हमलोग अक्सर मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं. इनकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया है. इस घटना में शामिल सभी बिट्टू यादव, सोनू रवानी, राहुल साव उर्फ कारू साव भौरा थाना ओपी के रहने वाले हैं.
रिपोर्ट: अनिल मुंडा
दानापुर के आनंद बाजार में आठ लाख की चोरी का मोबाइल बेचते तीन अपराधी गिरफ्तार