गोपालगंज: गोपालगंज की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, और भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के उचकागांव, मीरगंज और श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अलोक कुमार, नितेश तिवारी, गौतम सिंह और शाह आलम के रूप में की गई। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर पहले से मामले दर्ज हैं। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत उचकागांव, मीरगंज और श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar विधानसभा घेराव में भोजपुर से शामिल होंगे युवा- भानु प्रताप सिंह
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Gopalganj Gopalganj
Gopalganj