Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

बस में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया

रांची: कोलकाता से रांची आ रही बस में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना मंगलवार सुबह दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास हुई है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम बस में सवार कई यात्री कारोबारियों से करीब 30 लाख लूटकर जंगल की ओर भाग गये.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है.दरअसल शिवम बस यात्रियों को  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. दरअसल शिवम बस यात्रियों को लेकर बाबूघाट कोलकाता से रांची की तरफ जा रही थी.

इसी दौरान दशम फॉल थाना क्षेत्र के समीप नावाडीह के पास अपराधियों ने बस ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा. बस नहीं रोकने पर अपराधियों ने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को रुकवाया.

अपराधियों ने बंदूक और चाकू की नोंक पर तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूट लिये. साथ ही अपराधियों ने एक पैसेंजर के पैर में चाकू मारकर पांच लाख की लूटपाट की.घायल व्यक्ति को बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उपचालक के सिर पर मारा और गेट खुलवाकर जंगल की तरफ भाग निकले.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe