लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार, इन घटनाओं में थे शामिल

बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में रजौरा गांव के अविनाश कुमार, नीतीश कुमार, रवि शंकर कुमार और अमर कुमार शामिल है.

एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अविनाश कुमार गिरोह का सरगना है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल रोड में मौलाना मोहम्मद अब्दुल अहद को लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही इस गिरोह के द्वारा 5 जनवरी को नीमचांद पूरा थाना क्षेत्र में चंदन कुमार को गोली मारकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके अगले दिन बेगूसराय न्यायालय के पेशकार की भी हथियार के बल पर मोबाइल की लूट की थी. इन तीनों घटनाओं का खुलासा हुआ है.

एसपी ने बताया कि अविनाश कुमार हाल ही में जेल से निकला था. इसके बाद फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. एसपी ने कहा कि इन सभी पर जल्दी चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. इस गिरोह के द्वारा उस इलाके में लगातार हत्या, लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. इसके गिरफ्तारी से घटनाओं पर लगाम लगेगा. गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक पिस्टल, कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद किया गया है.

चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने 1 माह पूर्व घर से चोरी हुए लाइसेंसी दोनाली बंदूक को बरामद करते हुए चोरी की घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव निवासी फखर युसूफ के यहां 23 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों के द्वारा लाइसेंसी दोनाली बंदूक की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में फुलवरिया थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की गई लाइसेंसी दोनाली बंदूक, कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि 3 बदमाशों को चोरी की लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार बदमाशों में मोहम्मद ओवैस, गोपाल कुमार और रंजन कुमार शामिल है. शुरुआती जांच में तीनों के खिलाफ कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

रिपोर्ट : सुमित

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 12 =