CM को चौथा समन जारी ईडी ने 23 सितंबर को बुलाया

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम हेमंत सोरेन को फिर से चौथा समन भेजा है और 23 सितंबर को उपस्थित होने के लिए कहा है।

अब तक ईडी ने जमीन खरीद-बिक्री मामले में मुख्यमंत्री को तीन समन भेजा था और पुछताछ मे सामिल होने के लिए कहा था लेकिन मुख्यमंत्री अब तक पुछताछ मे सामिल नहीं हुए है।

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है, और उन्होंने समन पर रोक लगाने की मांग की है।

पूर्व में भी, सीएम ने समन जारी किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, और अब मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ही उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है, और उन्होंने ईडी से समन वापस लेने की बात की थी, लेकिन ईडी ने दूसरे समन को जारी करके इस पर इनकार किया था।

Share with family and friends: