गया: फ़्रांस के राजदूत थिएरी मथौ बिहार के गया पहुंचे। गया में वे सीताकुंड पहुंचे। फ़्रांस के राजदूत ने गया में चल रहे पितृपक्ष मेला की बारीकी को समझा और सीताकुंड तथा देवघाट में तीर्थ यात्रियों को पिंडदान करते हुए देखा। इस दौरान डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उन्हें पिंडदान के बारे में बताया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने पितृपक्ष मेला की तैयारियों और साफ सफाई के लिए डीएम के कार्यों को भी सराहा। वहीं डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम प्रेत शिला पहुंचे जहां 667 सीढ़ियां चढ़कर प्रेतशीला के शिखर पर पहुंच गए, वहां भी तीर्थ यात्रियों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से भी फीडबैक लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Railway में नौकरी दिलाने के फर्जी गोरखधंधा में एक और गिरफ्तार, कई फर्जी कागजात…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya
Gaya