बेरमो के कई जगह पर लगा कचड़े का अंबार

बेरमो: बेरमो के डीभीसी बोकारो थर्मल में इन दिनों दिभीसी कालोनियों में कचड़े का अंबार जगह जगह दिख रहा है।  जी एम कालोनी सिबिल ऑफिस,गोबिंदपुर बस्ती जाने के कर्म में डी टाइप,मुर्गी फार्म हो या एच एम टी,स्टेशन रोड पर कचड़े का अंबार आसानी से देखने को मिल जाएगा।

डीभिसी सेंट्रल मार्केट  है जहां डीभीसी के हो या सीसीएल वा ग्रामीण प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी को लेकर आते हैं,वही आपको सेंट्रल मार्केट के अंदर जाने के मुख्य द्वार पर कचड़े का बड़ा सा अंबार लग गया है।  रास्ते से स्कूली बच्चे वा अन्य लोग गुजरते हैं पर अभी तक किसी भी डीभीसी अभियंता को इस पर नजर नहीं पड़ी है l जबकि कचड़ा उठाव के लिए डीभीसी समय समय पर इसकी निविदा निकालती हैं l देखना यह है इस ओर डीभीसी की नजर कब जाती हैं l

Share with family and friends: