Garhwa News: रंका में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 500 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त

Garhwa News: गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी-सह-दंडाधिकारी रुद्र प्रताप के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महीनों से डंप की गई लगभग 500 ट्रैक्टर बालू को जब्त किया है. यह कार्रवाई माइनिंग विभाग और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गई, जिसने पूरे इलाके में व्यापक चर्चा पैदा कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओ रुद्र प्रताप को लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि रंका थाना क्षेत्र के जोलंगा तथा दूधवल पंचायत के नगारी गांव में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है सूचना की पुष्टि के बाद उन्होंने माइनिंग पुलिस निरीक्षक चंदन दास, अंचल पदाधिकारी शिवपूजन तिवारी और पुलिस बल के जवानों के साथ टीम बनाकर छापेमारी की योजना तैयार की.

Garhwa News: अवैध बालू डंपिंग की मिली थी पुलिस को शिकायत

निर्धारित रणनीति के तहत टीम ने गुरुवार की सुबह अचानक दोनों इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने देखा कि खेतों, निजी प्लॉटों और सुनसान जगहों पर महीनों से अवैध रूप से बालू जमा कर बड़ी-बड़ी ढेरियां बनाई गई थी. जांच के बाद टीम ने इन सभी स्थानों पर मौजूद करीब 500 ट्रैक्टर के बराबर बालू को जब्त कर लिया. बालू की यह मात्रा रंका क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती कार्रवाई मानी जा रही है.

एसडीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध बालू डंपिंग की शिकायतें मिल रही थीं. स्थानीय लोगों और विभिन्न सूत्रों से लगातार इनपुट मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है और नदी तटीय पर्यावरण पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस अवैध व्यवसाय में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

PM Modi ने G-20 में रखे ये प्रस्ताव, कहा- ‘अब तक ग्रोथ…’

Garhwa News: कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप

माइनिंग पुलिस निरीक्षक चंदन दास ने बताया कि जब्त किए गए बालू का औपचारिक दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि डंपिंग में किन लोगों की संलिप्तता है, किसके नाम पर वाहन चलते थे और किसके इशारे पर बालू महीनों से जमा किया जा रहा था. प्रशासन संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.

अंचल पदाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखी जाएगी और किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस व्यापक अभियान से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी ऐसे कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी.

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img