मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने दो गैस एजेंसी लूटकांड का सफल उद्वेदन करते हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पिछले दिनों केसरिया और पिपरा कोठी में गैस एजेंसी में लूटपाट किया था और फिर केसरिया थाना इलाके में अन्य और अपराधियों के साथ इकट्ठा होकर आगे भी किसी लूट का प्लान बना रहा था। पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी राहुल और मजीत को हथियार और जिंदा कारतूस और लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं मोतिहारी सदर-2 डीएसपी जितेश पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों गैस लूट कांड में शामिल दो अपराधी अन्य अपराधियों के साथ बैठकर आगे की प्लान बना रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है। इन दोनों अपराधियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़े : रिपुराज ब्रांड चावल के फैक्ट्री सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर IT की रेड
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट




































